बीकानेर में कटे हुए इंसानी पैर मिलने से सनसनी, दो जगह मिले हैं मानव अंग, पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी, क्या हत्या कर अंग फेंके गए या फिर कुछ और है मामला ? इधर, आसपास श्मसान होने के चलते भी पुलिस को अंदेशा, हर एंगल से हो रही पड़ताल, भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया भी मौके पर पहुंचे, मामले को गंभीर बताते हुए गहनता से पड़ताल की बताई आवश्यकता, मेड़तिया ने SP कावेन्द्र सिंह सागर से की फोन पर बात, मामले में FSL टीम द्वारा गहन जाँच की रखी माँग.
