जयपुर स्थित सचिवालय में समीक्षा बैठक में आज हो गया अजब वाकया, मंत्रीजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो IAS अधिकारियों में हुई हॉट टॉक, समीक्षा बैठक में जब एक सीनियर IAS ने विभाग द्वारा पत्रावलियों, पत्रों का जवाब नहीं आने का दिया उलाहना तो महिला IAS ने इसका खंडन करते हुए मांग ली पूरी जानकारी, इस पर सीनियर IAS ने एक भी पत्र का जवाब नहीं आने की कही बात, साथ ही पिछले 8-10 सालों से जांच पेंडिंग होने का भी उठाया मसला, तो महिला IAS ने फिर इससे इनकार करते हुए कहा उनके पास नहीं हैं कोई प्रकरण पेंडिंग, इसके साथ ही भरी बैठक में सीनियर IAS पर अपमानित करने का लगा दिया आरोप, कुछ मिनटों की इस हॉट टॉक से भौंचक्के से रह गए मंत्रीजी, अन्य अधिकारी भी एक-दूसरे को ताकने लगे, दोनों IAS को अपने-अपने रुख पर कायम देख कुछ क्षण के सन्नाटे के बाद मंत्रीजी सिर्फ इतना ही बोले – कोई पेंडिंग प्रकरण है तो दिखवा लीजिए, इसके साथ ही बैठक हुई पूरी. (तीर्थराज बरसलपुर)
