
Illegal liquor sale in Khajuwala
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के खाजुवाला उपखंड में सरेआम दिन दहाड़े मोटरसाइकिल पर देशी शराब की पेटियां ढोने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल पर शराब की पेटियां ले जाता दिख रहा है. साथ ही मोटरसाइकिल पर एक प्लास्टिक की थैली में अंग्रेजी शराब भी लटकी साफ देखी जा सकती है. वीडियो वायरल होने के बाद अब आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. क्या खाजूवाला कस्बे में सरेआम शराब परिवहन किया जा रहा है और आबकारी विभाग अनजान है.
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग के स्थानीय कार्यालय में इस संबध में सूचना भी दी गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही पेश नहीं आई है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खाजूवाला से महज 500 मीटर की दूरी पर केजेडी नहर के नजदीक खोखों में अवैध रूप से शराब की बिक्री धड़ले से की जा रही है. यह वीडियो उसी जगह शराब ले जाने से संबधित बताया जा रहा है. आबकारी विभाग को सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना और आबकारी महकमे के इस तरह मूकदर्शक बने रहना कई सवाल खड़े करता है. हांलाकि चार लाइन न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.