
Impact of news in Bikaner! The mayor gave immediate relief to the people troubled by sewerage and potholes.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में पुरानी गजनेर रोड पर मुख्य डाकघर के पास सीवरेज और खड्डों से परेशान स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने सड़क जाम कर यातायात बंद कर दिया. चार लाइन न्यूज़ ने खबर को प्रमुखता से उठाया तो खुद महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने मामले की मॉनिटरिंग करते हुए तुरंत समस्या का समाधान करवाया और बंद सीवरेज को खुलवाते हुए नालों को भी दुरुस्त करवाने का काम चालू करवा दिया. महापौर ने चार लाइन न्यूज़ की रिपोर्टिंग की तारीफ भी की.
बीकानेर शहर में पुरानी गजनेर रोड मुख्य डाकघर के पास लंबे समय से सीवरेज जाम है साथ ही सड़कों पर गहरे खड्डे हो रखे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है नगर निगम को बार-बार बताने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं किया गया जिससे परेशान होकर आज दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर वाहन लगाकर जाम लगा दिया उनकी मांग है कि सीवरेज की समस्या को दूर करके सड़क के खड्डों को भरा जाए.
