
In Jaipur, SOG detained 5 trainee sub-inspectors in RPSC paper leak case.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – RPSC पेपर लीक मामले में SOG ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 ट्रेनी उप निरीक्षकों को हिरासत में लिया है. बड़ी बात है कि उसमें RPSC पूर्व सदस्य रामूराम राइका के पुत्र और पुत्री को भी हिरासत लिया गया है. SOG ने RPA में कार्रवाई करते हुए 5 ट्रेनी SI को हिरासत में लिया है. जिसमें 3 पुरुष और दो महिला ट्रेनी SI शामिल हैं. बता दें कि रामूराम राइका ने देवासी समाज महाकुंभ में कहा था कि मौका मिलने पर मैंने कितने लोगों को सरकारी लगा दिया ? जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हुआ था.