
Inauguration of Kanya Vatika by planting trees in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर प्रवास पर आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बुधवार को गंगाथिएटर के पास कन्या वाटिका में पौधारोपण कर इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे अस्तित्व से जुड़े हैं. यह हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। हमारे तीज-त्यौहारों के दौरान वृक्षों को पूजा जाता है.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कन्या वाटिका जैसे नवाचारों से बेटियों को गर्व की अनुभूति होगी. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बेटियों को इस वाटिका का अवलोकन करवाया जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालो राजस्थान महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान की थीम पर पौधे लगाने व देखरेख करने का संकल्प लेने को कहा, जिससे पौधा, वृक्ष का रूप ले सके.
इस दौरान संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं के साथ तीज उत्सव मनाया. इसके बाद संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी बेटियों के नाम पर पौधारोपण किया. पौधारोपण के पश्चात संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने महिलाओं के साथ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर, मेहंदी लगवा व सावन के गीतों को सुनकर, झूला झूलते हुए तीज के त्यौहार का आनंद लिया. समारोह में महिलाए पारंपरिक वेशभूषा एवं लहरिया परिधान पहन कर आई.
कार्यक्रम में महिला शक्ति केंद्र स्टाफ, सखी वन स्टॉप सेंटर स्टाफ, ग्राम पंचायतों की साथिनों, गैर सरकारी संगठन की महिलाएं, सरकारी व निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की छात्राओं ने पौधारोपण कर भागीदारी निभाई. महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि कन्या वाटिका में बेटी के जन्मदिन सहित विभिन्न अवसरों को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. महिला अधिकारिता से सतीश परिहार, पुनीत ढाल, सुमन छाजेड़ पर्यवेक्षक मंजू भाम्भू, ज्योति बिश्नोई, विमला बिश्नोई सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही.