
Initial teacher training organized in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से सम्रग शिक्षा के तहत स्टार्स योजनान्तर्गत (स्ट्रैंथनिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिजलट्स फॉर स्टेट्स) गंगाबाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहा प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण का पहला चरण शुक्रवार को संपन्न हुआ. तीन दिवसीय आवासीय शिविर का दूसरा चरण शनिवार से शुरू होगा, जो मंगलवार तक चलेगा. इसमें प्राथमिक स्तर के (एल-1) के आठ सौ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
शिविर प्रभारी चंद्रकला चौधरी ने बताया कि प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए आयोजित शिविर के पहले चरण में 182 संभागियों ने भाग लिया. चौधरी ने बताया कि यह केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा प्रणाली को मजबूत करना है. स्टार्स कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों में मूल्यांकन प्रणाली में सुधार करना और सभी के लिए समान शिक्षा सुनिश्चित करना है. शिविर की व्यवस्थापक अनीता बिश्नोई ने बताया कि तीन दिवसीय आवासीय शिविर का दूसरा चरण शनिवार से शुरू होगा, जो मंगलवार तक चलेगा. बिश्नोई ने बताया कि इसके तहत चार चरण में प्राथमिक स्तर के (एल-1) के आठ सौ शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की विभाग की योजना है.