
Insolence of MLA's son in Jaipur
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – जयपुर में रामनगरिया थाना इलाके के बालाजी एंक्लेव में विधायक के पुत्र द्वारा दबंगई का मामला सामने आया है. आरोपी है कि गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा के पुत्र धीरज तीन गाड़ियों में कई लोगों के साथ आए और एक प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से बुलडोजर चलाकर उसमें बने कमरे और बॉथरूम को ध्वस्त कर दिया और प्लॉट पर कब्जा कर लिया. साथ ही परिवादी कपिल त्यागी के साथ मारपीट का भी आरोप है.
परिवादी कपिल त्यागी ने रामनगरिया थाने में शिकायत देकर गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा के बेटे धीरज पर प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. शिकायत में बताया किविधायक पुत्र धीरज ने हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा के जरिए परिवादी को धमकाया और खुद के राजनीति में ऊंचे रसूखात बताते हुए 5 लाख रूपये की डिमांड की. परिवादी ने बताया कि तीन गाड़ियों में सवार होकर दो दर्जन बदमाश आए और प्लॉट में बुलडोजर चला दिया. प्लॉट पर बने हुए कमरे व बाथरूम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. पीड़ित कपिल त्यागी द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे पर रामनगरिया थाना पुलिस जांच कर रही है.