
Inspection of subsidized agriculture scheme components
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक (कृषि) टी. के. जोशी ने सोमवार को सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) छत्तरगढ़ कार्यालय का निरीक्षण किया. फील्ड स्टाफ अधिकारियों की बैठक ली और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व कृषि विभाग द्वारा अनुदानित योजनाओं की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें. किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारी कृषि विभागीय योजनाओं का समयबद्ध लाभ, पात्र किसानों को दिलवाया जाना सुनिश्चित करें.
अतिरिक्त निदेशक (कृषि) जोशी ने फील्ड में अनुदानित कृषि योजना घटक डिग्गी, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, तारबंदी इत्यादि का निरीक्षण किया एवं फसलों की स्थिति का जायजा लिया तथा क्षेत्र के किसानों के साथ चर्चा की. इस दौरान संयुक्त निदेशक कृषि मदन लाल, सहायक निदेशक कृषि छत्तरगढ़ रुबीना परवीन, सहायक निदेशक (कृषि) मुख्यालय सुरेंद्र मारू, कृषि अधिकारी सोमेश कुमार तंवर व रमना तथा सहायक कृषि अधिकारी सुभाष, ओम प्रकाश मीना, सुरेन्द्र, राम स्वरूप लेधा आदि उपस्थित रहे.