
International Day of Older Persons celebrated in Community Science College
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास और परिवारिक अध्ययन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर डिजिटल पोस्टकार्ड और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर विधार्थियों ने भाग लिया. महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. विमला डुंकवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का विषय ‘गरिमा के साथ वृद्धावस्था : दुनिया भर में वृद्धजनों के लिए देखभाल और सहायता प्रणालियों को मजबूत करने का महत्व’ था. यह दुनियाभर में वृद्ध लोगों के लिए सहायता प्रणालियों में सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है.
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के प्रति सम्मान दिखाने से वरिष्ठ नागरिकों और देखभाल करने वालों का लाभ होता है.जब वरिष्ठ नागरिक खुद को मूल्यवान महसूस करते हैं, तो उन्हें नई पीढ़ी को गर्व की अनुभूति होनी चाहिए. उनकी भावनात्मक भलाई में सुधार होता हैऔर उनके स्वास्थ्य के परिणाम भी बेहतर हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं ने अपने घर में उपस्थित वृद्धजनों के साथ बिताए पलों को डिजिटल पोस्ट कार्ड और पोस्टर पर बनाया. विभाग प्रभारी डॉ. मंजू राठौड, शिखा कपूर और दिव्या असोपा ने इस कार्य में मार्गदर्शन दिया.