
जयपुर शहर उत्तर की डीसीपी राशि डोगरा के विदाई और नए डीसीपी करन शर्मा के स्वागत समारोह को खास बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन भी कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में दोनों कलाकारों ने न सिर्फ डोगरा को उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं बल्कि जयपुर उत्तर के नए डीसीपी करन शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई भी दी. यह कार्यक्रम उत्तर डीसीपी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया था जहां पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में दोनों कलाकारों ने बेहद सहज अंदाज़ में हिस्सा लिया. समारोह के दौरान जैकी श्रॉफ ने पुलिसकर्मियों के अनुशासन और समर्पण की सराहना की, वहीं कार्तिक आर्यन ने कहा कि एक सुरक्षित समाज में पुलिस की भूमिका सबसे अहम होती है और हमें उनका सम्मान करना चाहिए.
