
बीकानेर शहर के 538वें स्थापना दिवस पर बीकानेर राजपरिवार के अभिमन्यु सिंह राजवी द्वारा आयोजन, जाट और राजपूत भाईचारे का संदेश देते हुए एक थाली में खाया खीचड़ा, रानी बाजार स्थित जय भवन में परंपरा निभाने को जुटे जाट-राजपूत समाज बंधु, राव बीकाजी और पाण्डु गोदारा की ऐतिहासिक मित्रता का किया स्मरण, बीते 40 वर्षों बाद राजवी के प्रयासों से पिछले वर्ष पुनः शुरू की ऐतिहासिक परंपरा.