
Jackal created terror in Poogal's 6mm
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवर सियार का खौफ फैला हुआ है. पूगल के नजदीक स्थित चक 6 एमएम में सियार का आतंक इतना है कि यहां करीब आधा दर्जन बच्चों व महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है. इन हमलों में ज्यादातर छोटे बच्चों को निशाना बनाया गया है. जिन्हें लहूलुहान हालात में अस्पताल लाया गया. जहां पूगल के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद कुछ को तो छूट्टी दे दी गई वहीं कई छोटे बच्चों को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर किया गया है. इनमें कई बच्चों को तो सियार ने बुरी तरह काटा है जिन्हें चिकित्सकों द्वारा टांके लगाकर इलाज किया गया. हांलाकि ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और सियार का पदचिन्हों के जरिए पीछा कर उसे मार दिया गया.