
Jasrasar police caught doda poppy in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आए दिन कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जसरासर थाना पुलिस ने एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी को जब्त कर 52.170 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया.
जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार ने कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात ईलाका थाना गश्त के दौरान पुलिस दल को उडसर फांटा से झाडेली सडक पर सड़क के किनारे एक बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर एक लाईट जलाए हुए खडी दिखाई दी जिसको चैक करने के लिए पास में गाडी रोकी गई तो उक्त कैम्पर गाडी का चालक गाडी को स्टार्ट कर तेज गति में भगाने लग गया जिसका पीछा किया गया तो उडसर फांटा से ग्राम काकडा की तरफ सडक पर मुड़ते समय उक्त कैम्पर गाडी तेज गति में होने के कारण पलट गई. जिसमें से तीन व्यक्ति निकलकर खेतों की तरफ भागने लगे गया जिनका पीछा किया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों भाग छूटे.
इस दौरान बिना नम्बरी बोलरो कैम्पर की तलाशी ली गई तो तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 52.170 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका मिला जिस पर डोडा पोस्त छिलका को मय वाहन के जब्त किया गया. पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध प्रकरण संख्या 121 दिनांक 10.08.2024 धारा 8/15, 25 पंजीबद्ध किया गया जिसमें अग्रिम अनुसंधान रामकेश मीणा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू द्वारा किया जा रहा है.