
राजस्थान सरकार ने सभी 309 नगर निकायों के चुनाव एक साथ कराने की तैयारी कर ली है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि वार्ड पुनर्संयोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा. अगस्त के अंत तक मतदाता सूची तैयार करने की योजना है. सरकार चाहती है कि दिसंबर में ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ की तर्ज पर चुनाव हों. जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों का एकीकरण कर चुनाव कराए जाएंगे. मंत्री खर्रा ने पिछली सरकार पर नियमों के विरुद्ध भूमि आवंटन का आरोप लगाया. सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की जांच जारी है. नागौर नगर परिषद में पारित विवादित प्रस्तावों की भी जांच हो रही है. भूखंड पट्टों की अनियमितताओं की स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाएगी. सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के संकल्प के साथ कड़ी कार्रवाई के मूड में है.