
Jhunjhunu SP Sharad Chaudhary's innovation in discussion
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान पुलिस में आईपीएस अधिकारी शरद चौधरी अपने नवाचारों के लिए जाने जाते हैं. झुन्झुनूं जिला पुलिस अधीक्षक पद संभाल रहे शरद चौधरी ने अब एक और नवाचार किया है जो विभाग में चर्चा बना हुआ है. एसपी चौधरी के निर्देशन में पुलिसकर्मियों को सम्मान के साथ संबल देने के उद्देश्य से झुंझुनूं के जाबांज नाम का व्हाट्स ग्रुप बनाया गया है. जिले के सभी पुलिस कांस्टेबलों को इस ग्रुप में शामिल किया गया है. कोई भी पुलिसकर्मी अब अपनी समस्या सीधे एसपी को बता सकेंगे. इन समस्याओं का तुरंत समाधान भी किया जाएगा. पुलिस विभाग में पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है जिसमें कांस्टेबल सीधे एसपी तक अपनी पीड़ा पहुंचा सकेंगे. इस नवाचार पर एसपी शरद चौधरी ने कहा कि कांस्टेबलों की सुनवाई त्वरित होनी चाहिए ताकि वे काम पर एकाग्रता के साथ कार्य कर सकें.