भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को आईटी विभाग से जुड़ी गतिविधियों के बारे बताया. उन्होंने सरकार की रीति-नीति और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार कार्य के बारे में जानकारी दी. संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. गोचर भूमि के अधिग्रहण प्रस्ताव के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी. उन्होंने शहरवासियों का पक्ष भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. जोशी के बताया कि बीकानेर में गौसेवा की समृद्ध परम्परा है। यहां के लोगों की भावना गोचर से जुड़ी हुई है. ऐसे में जनभावना के अनुरूप निर्णय लिया जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री को शहरी क्षेत्र की सड़कों और सीवरेज से जुड़े कार्यो को लेकर जानकारी दी.

