
बीकानेर जिले में मानसून की अच्छी बारिश के बाद जलभराव बड़ी समस्या बनी हुई है. शहर के साथ-साथ जिले के कई क्षेत्रों में बरसाती पानी से हुआ जलभराव लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. वहीं लूणकरणसर क्षेत्र के कपूरीसर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हालात तो बहुत बुरे हैं. जहां मुख्य द्वार के आगे कीचड़ और बारिश के पानी से विद्यार्थियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों को बारिश के दिनों में गांव से ही वाहन किराये पर लेकर आना पड़ता है. विद्यालय के आगे पूरी गली बारिश के दिनों में पानी से भर जाती है. कई बार इस स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों से गुहार लगाई कि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए लेकिन हालात अब भी वही के वही बने हुए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द कोई एक्शन नहीं लिया गया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता पकड़ना पड़ेगा.
