
Kargil Vijay Diwas Celebration
- 26 जुलाई को प्रदेश के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस
- सुबह सवा 11 बजे राष्ट्रगान गाकर कारगिल युद्ध में शहीद वीरों को दी जाएगी श्रद्धाजंलि
- साथ ही शौर्य विजय गाथा का किया जाएगा स्मरण, वर्ष 1999 में भारत ने पाकिस्तान को दी थी शिकस्त
- सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के विद्यार्थी व कार्मिक कारगिल विजय दिवस समारोह में होंगे शामिल
- कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी, SDMC सदस्य एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों को भी किया जाएगा आमंत्रित
- माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जारी किया आदेश, कहा – युवाओं को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत करवाना उद्देश्य
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शिक्षा निदेशालय की ओर से आगामी 26 जुलाई को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए आदेश जारी किया गया है. कारगिल विजय दिवस के दिन प्रदेश के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में सुबह सवा 11 बजे राष्ट्रगान गाकर वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद वीरों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी. साथ ही इस दौरान शौर्य विजय गाथा का स्मरण भी किया जाएगा. इस दौरान सभी विद्यालयों के विद्यार्थी व कार्मिक समारोह में शामिल होंगे. वहीं कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी, SDMC सदस्य एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
शिक्षा निदेशालय बीकानेर के माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर कहा कि युवाओं को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत करवाने के उद्देश्य से कारगिल विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि विश्व, देश एवं राज्य स्तर पर विभिन्न दिवसों का आयोजन निर्धारित तिथिनुसार करते हुए, उक्त दिन घटित ऐतिहासिक घटनाओं को याद किया जाता है. इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों / गतिविधियों के माध्यम से सम्बन्धित दिन के महत्व को युवाओं/भावी पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत कर विश्व, देश एवं राज्य के पूर्व इतिहास से परिचय करवाया जाता है. इन दिवसों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं / भावी पीढ़ी को सम्बन्धित क्षेत्र की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत करने के साथ ही जागरूक किया जाना होता है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि वर्ष 1999 के संघर्ष में भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को हराया था. इस युद्ध में भारत की विजय के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों एवं समस्त विद्यालयों एवं कार्यालयों के कार्मिकों द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा. जिसमें 26 जुलाई को प्रातः 11.15 बजे सामूहिक रूप से “राष्ट्रगान गाकर कारगिल युद्ध में शहीद देश के वीरों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए इस शौर्य विजय गाथा का स्मरण किया जाना है. उक्त कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों, एसडीएमसी सदस्यों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों को भी आमन्त्रित करने व कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आंगतुकों की प्रविष्टि शाला दर्पण भी की जानी सुनिश्चित करने के लिए संबधित विद्यालयों को निर्देशित किया गया है. साथ ही इस आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए भी कहा गया है.