बीकानेर जिले के कतरियासर गांव में करीब ढाई साल पहले जसनाथ मंदिर में हुई थी बड़ी चोरी, चोरों ने मंदिर से उड़ाई थी 40 किलो चांदी का छत्र, 100 ग्राम सोना व 2.5 लाख रुपये की नगदी, शातिर चोर सीसीटीवी फुटेज भी ले गए थे साथ, मामले में पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर ग्रामीणों में है भारी रोष, पुलिस अब तक नहीं कर पाई खुलासा तो कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कतरियासर के लोग, लोगों का आरोप – इतने समय में ना चोर पकड़े गए ना चोरी हुआ सामान, ये बड़ी शर्म की बात, ढाई साल से सभी अधिकारियों से लगाई गुहार लेकिन अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई, लगातार धरने में जुट रहे लोग.
