
राजस्थान सरकार ने एक जिले का नाम बदलने का बड़ा निर्णय लिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, अब खैरथल-तिजारा जिले को भर्तृहरिनगर के रूप में जाना जाएगा. यह नया नामकरण जल्द ही आधिकारिक रूप से लागू होगा. यह निर्णय क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है.

बता दें कि खैरथल-तिजारा जिले को भर्तृहरिनगर नामकरण की मंजूरी के बाद फाइल राजस्व विभाग को भेजी गई है, जो जल्द ही नए जिले के नाम की अधिसूचना जारी करेगा. यह बदलाव ठीक दो साल बाद हो रहा है, क्योंकि 4 अगस्त 2023 को तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने इस जिले का गठन किया था. नाम परिवर्तन का यह प्रस्ताव स्थानीय स्तर पर लंबे समय से चर्चा में था, क्योंकि भर्तृहरी राजस्थान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नायक के रूप में प्रसिद्ध हैं. भर्तृहरिनगर नामकरण से क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत को सम्मान देने का प्रयास किया गया है.