
Khajuwala MLA Dr. Vishwanath Meghwal on budget
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने की परिकल्पना है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा. देश भर में 1 करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती की शुरुआत की जाएगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी.
विधायक मेघवाल ने कहा कि किसानों के लिए मोदी सरकार सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की हैं. पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख आवास की घोषणा की है जो काफी सहारनीय है. यह बजट आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. विकसित भारत की दिशा में वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.