
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक किशनाराम नाई की तबीयत नासाज, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल पहुंचे हालचाल जानने पहुंचे किशनाराम के निवास, पूर्व विधायक की पूछी कुशलक्षेम, डॉ. मेघवाल ने साझा किया किशनाराम नाई के साथ का अनुभव, कहा – मुझे विधानसभा में एक टर्म उनके साथ बिताने का मौका मिला, दबंग नेता के तौर पर है पहचान, दरअसल, किसान नेता स्व. कुंभाराम आर्य को हरा कर चर्चा में आए थे किशनाराम नाई.