बीकानेर जिले के पूगल उपखंड में किसान आक्रोशित, SDM कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर पूगल उपखंड अधिकारी को सौंपा 12 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन, कहा – पिछले दो सालों से किसानों के अटके पड़े हैं तहसील संबधी काम, किसान खा रहे धक्के, कई बार प्रशासन को भेजी गई शिकायतें भी लेकिन नहीं हो रही सुनवाई, प्रशासनिक खामियों के चलते कई काम पड़े हैं बंद, स्थानीय लोग लगातार हो रहे हैं परेशान, तहसील में खातेदारी सनद शुरू करवाने, गिरदावरी में हुई गड़बड़ी की जांच करवाने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर रखी गई मांग, किसानों ने कहा – जल्द सुनवाई नहीं हुई तो अब करेंगे बड़ा आंदोलन. (तीर्थराज बरसलपुर)
