
प्रदेशभर के साथ-साथ बीकानेर जिले में भी बरस रहे मानसून के बादल, कहीं तेज बारिश तो कहीं अभी हुई है शुरूआत, जिले के बज्जू क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए जुगत, हर जगह किसान कर रहे प्रकृति की पूजा, खेतों में हवन कर गेूहूं की घुघरी व मीठी प्रसाद बनाकर बांट रहे, माणकासर गाँव के चक 7 DOBB में किसान बिशनाराम कड़ेला ने कहा – हर साल बारिश के लिए करते हैं आयोजन, यह बारिश है अमृत समान, क्षेत्र में आएगी खुशहाली, पशुपालकों को भी मिलेगी राहत, आयोजन में वार्ड पंच गांगा बिसन रोलण, नारायण, चैनाराम कड़ेला, मांगीलाल पंवार, अर्जुन कड़ेला, जय प्रकाश रोलण, शीशपाल, भीयाराम चिनियाँ, सुरजा राम पंवार, रेवत राम चिनियाँ, पुरखाराम तंवर, उमाराम कड़ेला, बनवारीलाल रोलण, पन्नालाल तंवर, ताराचदं रोलण, नथुराम कड़ेला, नरसी कड़ेला, मनोज, भवरलाल कड़ेला, खेत पाल, भंवरलाल रोलण, दिप सिंह भाटी, अशोक रोलण सहित लोग रहे उपस्थित.
