बीकानेर जिले के कोलायत उप जिला अस्पताल में आज भामाशाहों के सहयोग से 5 नेबुलाइजर मशीन भेंट की गई. यह कार्यक्रम भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सांखी, मुरलीधर सैन, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैयालाल उपाध्याय और गोपाल कुमावत की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस अवसर पर डॉ. महेंद्रसिंह शेखावत, डॉ. मोहमद ताहिर, नर्सिंग अधिकारी महेंद्र गुर्जर और हरिकेश गुर्जर ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया. भामाशाहों ने कहा कि अस्पताल में समय-समय पर जरूरत आने पर समान की पूर्ति करने का हर संभव प्रयास करेंगे और भामाशाह के सहयोग से पूर्ति करेंगे. यह कार्यक्रम अस्पताल के विकास और मरीजों की सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
