
बीकानेर जिले में कोलायत कस्बे के राजकीय महाविद्यालय कोलायत में छात्र संघ चुनाव बहाली, कॉलेज में अव्यवस्थाओं सहित 8 सूत्री मांगों पर छात्रों का प्रदर्शन, छात्र नेता मोहित सैन, पूर्व छात्र अध्यक्ष राजेश कांटिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीत सिंह विमल जाजड़ा, महेंद्र कांटिया, राहुल सैन, राजू कांटिया, शिवराज प्रजापत, घनश्याम पवन बिश्नोई सहित कई विद्यार्थी रहे मौजूद, छात्रों ने प्रदर्शन कर जल्द छात्र संघ चुनाव बहाल करने और कॉलेज में व्यवस्थाओं सुधारने की रखी मांग
