
हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर बीकानेर जिले के कोलायत में गुरुवार को कपिल सरोवर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु घाटों पर जुटने लगे और दिनभर सरोवर के विभिन्न घाटों पर स्नान का सिलसिला जारी रहा। कपिल मुनि मंदिर, पंच मंदिर, बारह महादेव, शनिचर मंदिर और अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।
चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं की संख्या और संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए थे। कोलायत थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह और पुलिस उप अधीक्षक के निर्देशन में 45 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला कांस्टेबलों की अलग टुकड़ी तैनात की गई।
घाट-घाट पर SDRF की तैनाती
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम भी स्नान के दौरान सक्रिय रही। टीम के प्रभारी इंद्रजीत कुलदीप ने बताया कि सरोवर के प्रमुख घाटों पर जवान लगातार निगरानी में तैनात रहे, ताकि डूबने या अन्य आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
पुलिस व्यवस्था की निगरानी
एएसआई श्रवण कुमार ने पूरे सरोवर परिसर में सुरक्षा ड्यूटी के बिंदुवार ब्योरे की जानकारी दी। शिव मंदिर, पंच मंदिर, तालाब किनारा, तहसील परिसर और पंचायत भवन सहित करीब 20 से अधिक बिंदुओं पर पुलिस बल तैनात रहा।
गोवंश बना समस्या
श्रद्धा और सुरक्षा के बीच इस बार भी बे-सहारा गोवंश अव्यवस्था का कारण बना। सरोवर परिसर में घूमते गोवंश के कारण एक महिला घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार दिलवाया। ग्राम पंचायत सदस्य बजरंग पंवार ने कहा कि गोवंश की यह समस्या वर्षों से चली आ रही है, जिसे लेकर अब स्थायी समाधान की आवश्यकता है।
विधायक की पहल
भाजपा नेता प्रभात सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार को हुई एक बैठक में विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने प्रशासन को निर्देशित किया था कि धार्मिक अवसर पर किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। इस निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया।
