बीकानेर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उपजिला अस्पताल, कोलायत का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण दल में तहसीलदार पूनम कंवर और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (बीसीएमएचओ) डॉ. सुनील जैन शामिल रहे. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विशेष रूप से बर्न रूम (जलने वाले मरीजों का कक्ष) की साफ-सफाई, उपकरणों की स्थिति और मरीजों की देखभाल की व्यवस्था की जांच की गई. साथ ही ओपीडी व्यवस्था, लेबर रूम, वार्डों की स्वच्छता, दवा वितरण व्यवस्था, पेयजल और बिजली आपूर्ति की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया.
तहसीलदार पूनम कंवर ने अस्पताल कर्मियों को निर्देश दिए कि मरीजों की सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए. वहीं बीसीएमएचओ डॉ. सुनील जैन ने स्टाफ को नियमित उपस्थिति बनाए रखने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान पाई गई छोटी-मोटी कमियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश भी दिए गए. अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे औचक निरीक्षण समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि आमजन को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. निरीक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

