
बीकानेर जिले में राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा आगामी 1 सितम्बर से जिले में शुरू होगी, कोलायत सहित सभी तहसील पर आयोजित यह रैली जो 31 जनवरी 2026 तक चलेगी. यह यात्रा अखण्ड दीप प्रज्वलन, माता भगवती देवी स्थापना व देश भक्ति संदेश प्रसार के उद्देश्य से निकाली जाएगी. आयोजन समिति के अनुसार यह रथ यात्रा जिले के गांव-गांव में पहुंचेगी और जनजागरण का कार्य करेगी. यात्रा के तहत गांवों में अखण्ड दीप प्रज्वलन, कलश स्थापना व भक्ति जागरण जैसे आयोजन होंगे. इस दौरान देश भक्ति गीत, भजनों व सत्संग के माध्यम से सामाजिक समरसता व जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. आयोजन से जुड़े करणी दान, पवन कुमार ओझा, अमर सिंगज वर्मा, मनमोहन शर्मा, डाळ राम नाई, तहसील संयोजक खिया राम सैन, नेमी चंद टीम द्वारा 24 घंटे अखण्ड दीप जलाया जाएगा और माता भगवती देवी का कलश स्थापित कर धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन कराए जाएंगे, यह रथ यात्रा धार्मिक आस्था, राष्ट्रीय चेतना व सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में प्रेरक भूमिका निभाएगी. यात्रा के स्वागत व आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.