
बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरियों का पर्दाफाश करते हुए कोलायत पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. थानाधिकारी लखवीर सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अथक प्रयासों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मोटाराम पुत्र नरुराम जाति नायक उम्र 55 वर्ष निवासी प्रेम नगर, खींवसर हाल डकोसी थाना सदर नागौर तथा राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र धन्नाराम जाति नायक उम्र 30 वर्ष निवासी कूकणों की ढाणी, अलाय थाना श्रीबालाजी हाल बासनी थाना सदर नागौर शामिल हैं.
गौरतलब है कि 10 जुलाई 2025 को गडियाला गांव स्थित प्राचीन करणी माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर 18 चांदी के छत्र, करणी माता की चांदी की मूर्ति तथा दानपेटी से नकदी चोरी कर ली थी, जिस पर प्रकरण संख्या 123/2025 दर्ज किया गया था. इसके बाद 4 सितम्बर 2025 को कस्बा कोलायत से एक बोलेरो वाहन चोरी की वारदात भी सामने आई थी, जिस पर प्रकरण संख्या 154/2025 पंजीकृत किया गया. इन दोनों ही मामलों की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया और लगातार मानवीय आसूचना के साथ-साथ तकनीकी पहलुओं का गहन विश्लेषण किया गया.
पुलिस की मेहनत रंग लाई और संदिग्धों को दबोचकर गहन पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई मंदिरों में नकबजनी करने की बात स्वीकार की, जिनमें नोखड़ा माताजी मंदिर, लोहिया नखत बना मंदिर, हदां क्षेत्र के अन्य मंदिर, गडियाला माताजी मंदिर, चारणवाली स्थित नखत बन्ना मंदिर तथा बोलेरो वाहन चोरी की घटनाएं शामिल हैं. इस खुलासे में थानाधिकारी लखवीर सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही पुलिस टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया. एचसी लखपत सिंह, कानि अन्नाराम, कानि अनिल कुमार, कानि शेषाराम ने अहम भूमिका निभाई. खास तौर पर अन्नाराम ने तत्परता और सूझबूझ से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए, जिनकी बदौलत पुलिस सफलता के करीब पहुंच सकी.
कोलायत पुलिस की इस उपलब्धि से क्षेत्र में राहत की भावना व्याप्त है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक गहरा हुआ है. ग्रामीणों और कस्बे के नागरिकों ने पुलिस की इस उल्लेखनीय सफलता की सराहना करते हुए पुलिस अधिकारियों और पूरी टीम का आभार जताया है.