
प्रदेशभर के साथ-साथ बीकानेर जिले में भी मानसून की हो रही अच्छी बारिश, जिले के कोलायत उपखंड में भी खूब बरसात, हांलाकि बारिश के बाद जलभराव यहां मुख्य समस्या, सड़कों के गड्डे भी कोढ़ में खाज़, मुख्य बाजार सहित कस्बे में कई जगह जलभराव से रास्ते तक हो जाते हैं बंद, बरसाती पानी की पुख्ता निकासी नहीं होने से स्थानीय लोग होते हैं परेशान, लोगों ने कहा – हर बारिश के बाद यही हाल, कब तक सहें.
