
Kushal Pareek becomes General Secretary of Hotel Federation of Rajasthan Bikaner Division
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान बीकानेर संभाग की होटल प्रदर्शनी आयोजित हुई. जिसमें होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक एसएस शाहपुरा, अध्यक्ष हुसैन खान व उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के निर्देशन में बीकानेर संभाग अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कुशाल पारीक (Hotel City Palace) बीकानेर को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान बीकानेर संभाग का महासचिव नियुक्त किया है. पारीक को उनके शुभचिन्तक, मित्र व परिवारजनों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है.
नवनियुक्त महासचिव कुशाल पारीक ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के जयपुर अध्यक्ष हुसैन खान, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह और बीकानेर संभाग अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वस्त किया कि हम सब मिलकर बीकानेर के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ बीकानेर के होटल व्यवसाय की समस्याओं को सुलझाने के लिए पूरी तत्परता और मेहनत से कार्य करेंगे.
पारीक ने कहा कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण (राज्य मंत्री) ओंकार सिंह लाखावत और सिविल लाइंस विधानसभा के विधायक गोपाल शर्मा के साथ-साथ RDTM में उप निदेशक अनिल राठौड़ और कृष्ण कुमार से भी आशीर्वाद एवं पर्यटन सेक्टर से संबंधित अनेक विषयों जानकारी प्राप्त हुई. आगामी दिनों में कोटा संभाग एवं बीकानेर संभाग में भी ट्रैवल मार्ट लगाने का उन्होंने आश्वासन दिया. जिससे आगामी दिनों में बीकानेर के पर्यटन सेक्टर को बढ़ाने में एक नए अवसर मिलेगा.
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, उदयपुर संभाग के अध्यक्ष राकेश चौधरी और होटल मरुधर पैलेस बीकानेर के मुकेश चांडक द्वारा भी कुशाल पारीक को महासचिव नियुक्त किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी गई.