
बीकानेर जिला मुख्यालय पर सहकार भवन पहुंचे लालमदेसर छोटा सहित गांवों के आक्रोशित किसान, किसानों का आरोप – नियमों को ताक पर रख कर शुरू कर दी नई सहकारी समितियां बनाने की प्रक्रिया, आम सभा गठन के लिए भी हुआ फर्जीवाड़ा, दूसरे क्षेत्रों से ग्रामीणों को लाकर आम सभा की प्रक्रिया पूरी करने का भी आरोप, आक्रोशित किसानों ने सहकार भवन में उप रजिस्ट्रार कैलाश सैनी का किया घेराव, नारेबाजी कर दर्ज करवाया विरोध, जल्द पहले की प्रक्रिया निरस्त कर नए सिरे से नियमानुसार नई समितियां गठन करने की रखी मांग, पूरे फर्जीवाड़े के मामले में दोषी कार्मिकों-अधिकारियों पर भी कार्रवाई को कहा, साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी.
