
Lawrence Bishnoi gang took responsibility for the murder of Baba Siddiqui.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने महाराष्ट्र के एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसने हत्या की जिम्मेदारी ली है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गैंग ने कहा है कि जो सलमान खान की मदद करेगा अपना हिसाब लगाकर रख लेना. दरअसल एनसीपी नेता की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. वहीं एक आरोपी फरार है. मामले में अरेस्ट आरोपियों में एक यूपी और दूसरा हरियाणा का रहने वाला बताया गया है.