
Legislature party elected Atishi as new CM
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली सीएम की कुर्सी पर आम आदमी पार्टी (आप) की युवा नेता आतिशी का नाम तय हो गया है. आतिशी फिलहाल दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री है. आतिशी अपने सौम्य और शांत छवि के लिए जानी जाती हैं. वहीं जमीनी स्तर पर काम करने के लिए भी दिल्लीवसियों और आप समर्थकों के बीच खासी लोकप्रिय हैं. आगामी विधानसभा चुनाव तक आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री रहेंगी. विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुना गया. खुद सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी आतिशी के नाम की सिफारिश की थी.
विधायक दल की बैठक से पहले सोमवार को दिल्ली के सीएम आवास पर पीएसी की बैठक हुई थी. इस बैठक में मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, आतिशी समेत आम आदमी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. जिसके बाद कुछ संभावित नामों पर चर्चा की गई, इसके बाद इन नामों की लिस्ट को आज विधायक दल की बैठक में पेश किया गया. जिसके बाद ये फैसला लिया गया.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहार आने के बाद से ही दिल्ली में लगातार बड़ी सियासी हलचल के क्यास लगाए जा रहे थे. इसी बीच बीते रविवार (15 सितंबर) को सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वे दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. जिसको लेकर आज वो शाम करीब 4 बजे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. केजरीवाल ने रविवार को अपने इस्तीफा देने के ऐलान के दौरान दिल्ली की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा था कि यदि जनता उन्हें ईमानदार मानती है तो दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत देकर जनता उन्हें फिर एक बार जिताएगी. इसके बाद ही अब वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस बैठेंगे.