
बीकानेर में धरणीधर रोड़ इलाके में अचानक बिजली के चार पोल गिरने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे में दो जने चोटिल हो गए. इस दौरान एक पोल सड़क पर चलती एक स्कूटी पर गिरा तो दूसरा एक मकान पर. इसके बाद एक के बाद एक करके चार पोल गिर गए. हादसे के वक्त बिजली सप्लाई चालू थी. स्थानीय लोगों ने इस संबध में बिजली विभाग में तुरंत सूचना दी. लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि लापरवाही करते हुए बिजली विभाग की ओर से काफी समय बाद बिजली सप्लाई काटी गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में जिम्मेदारों के खिलाफ भारी आक्रोश है. लोगों ने सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता अरूण व्यास ने कहा कि यह विद्युत विभाग और बिजली कंपनी की घोर लापरवाही है. शुक्र है कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. लेकिन आए दिन शहर में ऐसे हादसे हो रहे हैं. बिजली संसाधनों के रख-रखाव का कार्य जिम्मेदार क्यों नहीं कर रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों में कई बार जान तक जाने की नौबत आ रही जिसका जिम्मेदार कौन है. अरूण व्यास ने कहा कि जल्द जिम्मेदार जागें नहीं तो आंदोलन करने पर मजबूर होना होगा. इस बीच यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि सालों पुरानी हो चुकी बिजली व्यवस्था को अब बदलने की दरकार है.