
बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से खेत से गांव लौट रहे युवक की हुई मौत, गोडू़ के चक 6 जीएमआर में हुआ हादसा, राजाराम पुत्र नेनुराम गोदारा खेत से वापस लौट रहा था घर, रास्ते में बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, अचेत होकर गिरा तो लाया गया बज्जू उप जिला अस्पताल, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, परिजनों पर टूटा प्रकृति का कहर, हादसे के दौरान एक बछड़े की भी हुई मौत