
बीकानेर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2025 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, आपसी सहमति से 14 बेंचो के माध्यम से विवाद का किया गया निपटारा, करीब 4 सालों से विवाद में चल रहे रिश्तों को फिर मिली राह, 5 जोड़ों ने आपसी सहमति के बाद फिर से घर बसाने का लिया फैसला, कोर्ट में जाने से पूर्व के 11 हजार 804 व 2807 लंबित प्रकरणों का आपसी सहमति राजीनामे से निस्तारण, लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति करवाकर निस्तारण का प्रयास शीघ्र व सुलभ न्याय के लिए बढ़ते कदम, प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने दी जानकारी, इस दौरान प्रधिकरण की सचिव मांडवी, न्यायाधीश वनिता सिंह सहित अधिवक्ता रहे उपस्थित.