
Lokesh Sharma, OSD to former CM Ashok Gehlot, arrested
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बहुचर्तित फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा की आज गिरफ्तारी हो गई है. दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में गिरफ्तार हुए लोकेश शर्मा ने 14 नवम्बर को दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी याचिका वापस ले ली थी, जिसमें उन्होंने एफआईआर खारिज करने की मांग की थी. लोकेश शर्मा का पिछले दिनों कहना था कि उन्हें फोन टेपिंग की कोई जरूरत नहीं थी. उन्हें कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलता. ये सब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए किया था. जब उन्हें लगा कि उनका काम निकल गया तो उन्होंने मुझे बेसहारा छोड़ दिया. मामले में आज लोकेश शर्मा की फॉर्मल गिरफ्तारी हुई और फिर थाने से ही जमानत मिल गई.
बता दें कि लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कई बार पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर बुलाया था. पहले उनकी गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी थी, जिसमें खुद लोकेश शर्मा ने अपनी याचिका वापस ले ली थी. गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दिल्ली पुलिस में फोन टैपिंग का आरोप लगाते शिकायत दी गई थी. जिसके बाद 25 मार्च 2021 को लोकेश शर्मा के खिलाफ आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से बातचीत को रिकॉर्ड करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसकी जांच चल रही है. मामले लोकेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने ही फोन टैपिंग की सीडी को मीडिया में बंटवाया था.