बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में बंदूक की नोक पर बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप पर लूट करने का मामला सामने आया है. वारदात बीते शुक्रवार की बताई जा रही है जिसमें कार में सवार कुछ बदमाशों ने हथियारों के साथ क्षेत्र के 5 पेट्रोल पंप पर लूट को अंजाम दिया है. जिसमें नोखा क्षेत्र के जसरासर, मैनसर, लालगढ़, जोगलसर पर लूट की वारदातें हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है और सीसीटीवी खंगाल रही है. इनमें से एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की गई है. सीसीटीवी में बदमाश शीशे तोड़ते हुए व पत्थरबाजी करते हुए साफ देखे जा सकते हैं. बदमाशों ने वारदात के दौरान पेट्रोल पंप कार्मिकों से गन पॉइंट पर नकदी, मोबाइल, सोने की चैन, ब्रेसलेट जैसे सामान लूटे हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले में जांच-पड़ताल में जुटी है. नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. जल्द ही बदमाशों तक पुलिस पहुंचेगी.