
Loss worth lakhs due to fire in clothes shop in Pugal
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के पूगल कस्बे के मुख्य बाजार में एक कपड़े की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई. जिससे बाजार में हड़कंप मच गया. दुकान मालिक और कर्मचारी कुछ समझ पाते इतने में तो आग पूरी दुकान में फैल गई और देखते ही देखते लाखों रूपये का कपड़ा और दुकान का अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक सफलता मिली तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था. घटना के बाद अग्निशमन की गाड़ी की कमी फिर महसूस की गई स्थानीय व्यापारियों व लोगों ने महसूस किया कि अगर पूगल में दमकल गाड़ी की व्यवस्था होती तो शायद आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था. घटना की जानकारी के बाद पूगल थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.