बीकानेर जिले के महाजन थाना इलाके के अरजनसर गांव में आरसीपी कॉलोनी में हुई बड़ी नकबजनी की घटना का खुलासा पुलिस ने महज तीन दिन में करते हुए दो आरोपियों को चोरी किए गए जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की है. गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने अरजनसर की आरसीपी कॉलोनी निवासी स्वरूप कंवर पत्नी जालमसिंह के घर में संदूक का ताला तोडक़र 1.17 लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे. इस संबंध में 16 अक्टूबर को पुलिस में मामला दर्ज किया गया.

घटना को गंभीरता से लेते हुए महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाशचंद्र सांधू एवं लूणकरणसर वृत्ताधिकारी नरेंद्र पूनिया के सुपरविजन में पुलिस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए तीन दिन में ही वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी मालम सिंह और काला सिंह उर्फ संदीप को चोरी किए जेवरात सहित गिरफ्तार किया है. वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की है.

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
संदीप उर्फ काला सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी चक 61 जीबी रामसिंहपुर श्रीगंगानगर के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 प्रकरण दर्ज है. छत्तरगढ़ थाना के एक प्रकरण में आरोपी को भगोड़ा घोषित है. इसके अलावा अनूपगढ़, छत्तरगढ़, जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर सहित कई थानों में चोरी के मामलों में लिप्त रहा है. वहीं आरोपी मालम सिंह पुत्र जीवराज सिंह निवासी अरजनसर स्टेशन पूर्व में भी ढाई वर्ष जेल में रह चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. स्थानीय होने के कारण वह पीडि़त परिवार से परिचित था. दोनों आरोपी पहले से परिचित है और बीकानेर शहर में किराये का मकान लेकर चोरी की योजनाएं बनाते थे.
