
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राजस्थान के गौरव राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में खाजूवाला में भी आक्रोश दिखा। राजीव सर्किल चौराहा खाजूवाला पर मंगलवार को सर्व समाज के बैनर तले भाजपा नेता कुंदन सिंह राठौड व नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी के नेतृत्व में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और एसडीएम रमेश कुमार को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। इससे पूर्व करणी माता मंदिर खाजूवाला से उपखंड कार्यालय तक आक्रोश स्वरूप रैली निकालकर सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया।

वहीं ज्ञापन में भाजपा नेता कुंदन सिंह राठौड़ ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के बयान न केवल ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने का प्रयास हैं, बल्कि देश के वीरों का अपमान भी हैं। क्योंकि महाराणा सांगा सिर्फ मेवाड़ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के वीर योद्धाओं में गिने जाते हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा सांगा आधे भारत पर अपना प्रभाव स्थापित किया और हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए कई लड़ाईयां लड़ी। लेकिन किसी भी सांसद द्वारा इस तरह का बयान देना पूरी तरह अनुचित है और सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन में नगरपालिका खाजूवाला के चेयरमैन अशोक फौजी ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह के बयान न आएं, इसके लिए कड़े कानून बनाए जाएं। वहीं सर्व समाज के लोगों ने संसद से सपा सांसद की सदस्यता रद्द करने की भी मांग की है।
इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, समाजसेवी कुंदनसिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह राठौड़, शंकर सिंह, देवकिशन शर्मा, जगमालसिंह, सुनील, जगदीश, देवीलाल लिंबाज़ उम्मेद सिंह, शीशपाल, प्रमोद लेघा, गिरधारी, जितेंद्र सोनी, वीरेंद्र सिंह, महावीर सिंह, मनोहर सिंह सिसोदिया सहित बड़ी सँख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।