बीकानेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन एवं भाजपा सरकार के दो वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल पूर्ण होने पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा गौसेवा कार्य किए गए. भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि नीतियों के सरलीकरण और नवाचारों से राजस्थान ने प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में यह दो वर्ष सेवा, सुशासन और लोक कल्याण को समर्पित रहे. रांका ने कहा कि पीएम कुसुम योजना हो या किसान सम्मान निधि योजना प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा. भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि सीएम भजनलाल के जन्मदिवस पर गौमाता हेतु विभिन्न गौशालाओं में मूंगफली चारा, हरा चारा की सात गाडिय़ां व 21 कार्टून गुड़ भेजा गया. इस सेवा कार्य में जेठमल सेठिया, डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, नरपत सिंह भाटी, घनश्याम जाजड़ा, शम्भु गहलोत, विक्रम सिंह राजपुरोहित, जितेंद्र आचार्य, आनन्द जोशी, नरेंद्र चंचल, किशन भाटी, नरेंद्र भादानी, धीरज रांका, आनन्द अग्रवाल, सीताराम सुथार एवं रमेश भाटी आदि उपस्थित रहे.
