बीकानेर में आखातीज पर पतंगबाजी की धूम, नगर स्थापना दिवस को लेकर स्थानीय लोगों में पतंग उड़ाने का खासा रहता है क्रेज, रंग-बिरंगी पतंगों से अटा आसमान तो घरों की छत्तों पर डीजे धुन के साथ खान-पान के बीच उड़ाई जा रही पतंग, भाजपा नेता महावीर रांका ने भी स्थानीय बच्चों के साथ लिया पतंगबाजी का लुत्फ, बीकानेर वासियों को आखातीज की दी बधाई व शुभकामनाएं