बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, कैंसर एवं विकिरण पर 19 से 20 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा आयोजित, पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आज हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने किया पोस्टर विमोचन, प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने दी जानकारी, कहा – इंडियन सोसाइटी फॉर रेडिएशन बायोलॉजी और डूंगर कॉलेज के प्राणिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, देश-विदेश के कई नामी वैज्ञानिक होंगे शामिल, साथ ही पुरोहित ने कहा – यह संस्था पिछले 35 वर्षों से भारतीय जैव विकिरण सोसाइटी से जुड़ी रही, महाविद्यालय की ओऱ से लगातार छठी बार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, महाविद्यालय को बताया व्यसनमुक्त संस्था, वहीं मुख्य अतिथि महावीर रांका ने नशे को अभिशाप बताते हुए कहा – व्यसन मुक्त जीवन ही वास्तव में जीवन है, जीवन शैली में सुधार की अपील भी की.
#बीकानेर#कैंसर#अंतरराष्ट्रीय_सम्मेलन#dungarcollegeMahaveer Ranka#dungarcollege#bikaner#bikanernews#internationalconference#conferenceoncancer
