
Mahendra Singh Mewar of former Mewar royal family passes away
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – पूर्व मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. वे पिछले लंबे समय से अनंता मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे जहां उन्हें अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी. जिसके बाद जिन्दगी की जंग लड़ते हुए आज अनंता अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. अस्पताल प्रशासन की ओर से उनके निधन की पुष्टि की गई है.
बता दें कि स्वर्गीय महेंद्र सिंह मेवाड़ नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह के पिता और राजसमंद सांसद महिमा कुमारी के ससुर थे. उनके निधन के समाचार के बाद पूरे उदयपुर संभाग में शोक की लहर फैल गई. कल 11 नवंबर को समोर बाग पैलेस में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक स्वर्गीय महेंद्र सिंह मेवाड़ के अंतिम दर्शन और उसके बाद अंतिम यात्रा समोर बाग़ से प्रारंभ होकर जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, भड़भुजा घाटी, देहली गेट होते हुए महासतियाँ पहुँचेगी. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.