
Major accident at Kochhar Chowk in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शहर में सीवर लाइन निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है, निर्माण के लिए खोदे गए खड्डे सही तरह से वापस बंद नहीं करने के चलते हादसे हो रहे हैं. कोचरों के चौक में एक सीमेंट से भरा ट्रैक्टर एक खड्डे में धंस गया, जिससे बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा, क्योंकि पास में ही बिजली का एक खंभा था जिससे बस कुछ इंच दूरी रह गई अगर खंभा टूट के नीचे गिर जाता तो स्थिति भयावह हो सकती थी. बता दें कि शहर में कई जगह ये खड्डे हादसों का कारण बन रहे हैं खुद महापौर सहित प्रशासन द्वारा निर्माण कर रही फर्म को कई बार चेतावनी दी है लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात बनी हुई है.