
Major action by SOG in EO paper leak case
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – EO भर्ती मामलें में बीकानेर में SOG की टीम ने पेपरलीक को लेकर अलसुबह बड़ी कार्रवाई की है. SOG के ADG वीके सिंह व DIG पारिस देशमुख के निर्देशन में Ad.SP सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 पेपर लीक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिये गए सभी सातों संदिग्धों को पुलिस मुक्ताप्रसाद थाने लेकर आई और सभी से पूछताछ के साथ अन्य कार्रवाई कर एसओजी जयपुर के लिए लेकर रवाना हो गई.
इस कार्रवाई में बीकानेर शहर के मुक्ताप्रसाद थाना के अलावा खाजूवाला, जसरासर, पांचू, नापासर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में SOG ने दबिश दी. जिसमें खाजूवाला थाना क्षेत्र से राजाराम व अमीनलाल, जसरासर थाना से बबीता काकड़ा, नापासर थाना क्षेत्र के तेजासर गांव से ओम प्रकाश, पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव से सुनील धायल, मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र से प्रेमचंद व कमलकांत तिवारी को हिरासत में लिया गया है. एसओजी टीम इस सभी 7 संदिग्धों को लेकर मुक्ताप्रसाद थाने आई जिसके बाद पूछताछ और अन्य कार्रवाई के बाद जयपुर ले जाया गया.
इसके अलावा अलसुबह ही कार्रवाई करते हुए नागौर के खजवाना में भी SOG टीम ने रेड डाली है और कई जनों को उठाया है. बता दें कि EO भर्ती मामलें में यह कार्रवाई की गई है जिसका परिणाम अभी आना शेष है. भर्ती में पेपरलीक कर खरीद फरोख्त करने की बात के बात एसओजी मामले में जांच कर रही है. इसके अलावा एसओजी एसआई भर्ती मामले में भी प्रदेशभर में कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पेपरलीक माफिया का कनेक्शन मिला था.